अमृतसरः अजनाला के बहुलियां गांव में इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां पति ने बेटे की किडनैपिंग कर मां से 4 लाख रुपए की मांग की है। महिला ज्योति का कहना है कि उसके पति ने 4 महीने पहले उनके बेटे को किडनैप कर लिया था और तब से उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा है। पीड़िता के अनुसार, पति न सिर्फ बच्चे की बेरहमी से पिटाई करता है, बल्कि उसे नशे की गोलियां भी खिला रहा है।
यही नहीं, वह वीडियो बनाकर पत्नी को भेजता है और धमकी देता है कि अगर उसने 4 लाख रुपये नहीं दिए तो बच्चे की हत्या कर उसके शव को घर या रिश्तेदारों के दरवाजे पर फेंक देगा। मां का रो-रो कर बुरा हाल है और वह अपने बच्चे की सुरक्षित वापसी की गुहार लगा रही है। पीड़िता का कहना है कि उसने इस मामले की शिकायत चार महीने पहले पुलिस को दी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
बच्चे के नाना दाना सिंह ने भी आंसुओं में आरोप लगाया कि उनका दाेहता (नाती) उनके ही दामाद ने अगवा कर लिया है और अब उसे छोड़ने के बदले फिरौती की मांग की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जब बच्चा घर से ले जाया गया था तो वह अमृतधारी था, लेकिन अब उसके केस (बाल) कटवा दिए गए हैं, जिससे परिवार में भारी आक्रोश है। दूसरी ओर, पुलिस ने कहा है कि ज्योति नामक महिला की शिकायत उन तक पहुंची थी और उस पर कार्रवाई की जा रही है।
जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी जिस फोन नंबर से कॉल करता था, वह अब बंद है और उसे ट्रेस करने में कठिनाई हो रही है। फिर भी, पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परिवार और पुलिस की ओर से लोगों से भी अपील की गई है कि जहां भी उसके बेटे को जानकारी मिले जा वो दिखे तो उन्हें जा पुलिस को सूचना दी जाए ताकि उसके बेटे को उस दरिंदे से बचाया जा सके।