उधर, घटना को लेकर पुलिस और जेठ का आया बयान
अमृतसरः अजनाला के साथ लगते गांव बोलियां में महिला ने अपने जेठ पर गंभीर आरोप लगाए है। दरअसल, दोनों में जमीनी विवाद है, जिसको लेकर महिला ने जेठ परमजीत सिंह पम्मा पर धमकी देने और छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि परमजीत पम्मा ने घर में से उन्हें कोई हिस्सा नहीं दिया है। जिसके बाद अब जेठ के द्वारा हमें धमकियां दी जाती है। पीड़ित का आरोप है कि जेठ ने उसके साथ मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। घटना की शिकायत महिला ने पुलिस को दे दी है और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।
वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर परमजीत पम्मा से बात की गई तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि इस घटना की उनके पास शिकायत आई है। वह मामले की गहनता से जांच कर रहे है। जांच के बाद बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।