अमृतसरः बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी लगातार विवादों में घिर रही है। हाल ही में फिल्म रिलीज होने को लेकर कंगना को ग्रीन सिग्नल मिला था। लेकिन एक बार फिर से इस फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कड़ी आपत्ति जताई है।

इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर 17 जनवरी 2025 को पंजाब में इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो सिख जगत में आक्रोश और गुस्सा फैल जाएगा। इसलिए राज्य में इस पर प्रतिबंध लगाना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो शिरोमणि कमेटी इसका कड़ा विरोध करेगी। इस संबंध में पंजाब के सभी डिप्टी कमिश्नरों को मांग पत्र भी भेजे गए हैं।