संगरुरः किसान लंबे समय से एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। आज किसानों की केंद्र के साथ चंडीगढ़ में 7वें दौर की मीटिंग की मीटिंग चल रही है। वहीं भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल भी आज चंडीगढ़ में केंद्र के साथ मीटिंग में शामिल हुए। वहीं एक तरफ चंडीगढ़ में खनौरी बार्डर और शंभू बार्डर पर किसान नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्रियों की बैठक चल रही है तो दूसरी तरफ बड़े पैमाने पर पुलिस कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जिले के लड्डा कोठी में सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल एकत्र हो रहा है।
मौके पर 3 से 4 जिलों की पुलिस को इकठ्ठा किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में पुलिस की अपनी गाड़ियां होने के बावजूद पुलिस ने PRTC की 40 बसें बुक करवाई गई हैं। सूत्रों के अनुसार चंडीगढ़ में बैठक में किसानों को आज अंतिम प्रस्ताव दिया जाएगा। अगर किसानों के नेताओं ने इसे स्वीकार नहीं किया, तो खनौरी और शंभू मोर्चे पर बैठे किसानों को पुलिस द्वारा हटाने का काम किया जाएगा। इस तरह की स्थिति में कोठी के निकट की दुकानों और ढाबों पर भी बड़ी संख्या में पुलिस का जमावड़ा हो रहा है। निकट के एक बड़े खाली खेत में लगभग 40 सरकारी और प्राइवेट बसें, एंबुलेंस, वॉटर कैनन टैंकर सभी तैयार रखे गए हैं।