अमृतसर: जिले में एक परिवार की खुशहाली पल में तबाह हो गई। जब पत्नी द्वारा पति के खिलाफ साजिश रचकर उसकी जान ले ली गई। परिवार ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनके घर का चिराग इस तरह बुझ जाएगा। मामला भगतां वाला क्षेत्र का है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।
मृतक की बहन नीतू शर्मा ने बताया कि शुरुआत में पत्नी ने परिवार को गुमराह करते कहा कि पति अपने दोस्तों के साथ गया है और वापस आ जाएगा। लेकिन जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भी जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धीरे-धीरे सच्चाई सामने आने लगी।
कई दिनों की तलाश के बाद मृतक का शव खालड़ा के पास पाकिस्तान सीमा के करीब बुरी हालत में मिला। बहन ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान जब पूछताछ की गई तो पत्नी ने स्वीकार किया कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। प्रेमी घर के सामने रहने वाला एक फोटोग्राफर है।
मृतक के परिवार ने गहरे दुख के साथ कहा कि यह हत्या सिर्फ दो लोगों का काम नहीं हो सकती। उन्हें शक जताया कि छह फुट के युवक को दो लोग अकेले नहीं मार सकते, इस घटना में और भी लोग शामिल हों सकते है। परिवार ने पुलिस से मांग की है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
मृतक की दूसरी बहन ने भी बताया कि पत्नी ने शुरू से ही झूठ बोलकर गुमराह किया। कई दिनों तक अलग-अलग बहाने बनाकर सच्चाई छुपाई। लेकिन जब कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो हकीकत सामने आने लगी। बहन के मुताबिक यह अफेयर पिछले तीन साल से चल रहा था और आखिरकार इसने जानलेवा रूप ले ही लिया।
इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जांच जारी है। परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है।