अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल में आज प्रधान पद का ऐलान किया जाएगा। इस चुनावी प्रकियां को लेकर सीनियर नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि शिरोमणि कमेटी 1920 में अस्तित्व में आई और पंथक मसलों को और मजबूती देने के लिए शिरोमणि अकाली दल बनाया गया। तब से चलती आ रही परंपरा के अनुसार शिरोमणि अकाली दल के प्रधान की चुनाव जनरल डेलीगेट सत्र तेजा सिंह समुंदरी हाल में करवाई जाती है, जो कि हमारी भावनाओं से जुड़ी एक परंपरा है। शिरोमणि अकाली दल की भर्ती में विभिन्न पड़ावों में होने वाली कार्यकर्ताओं और अगुआओं की अनथक मेहनत का नतीजा है, जो रिकॉर्ड तोड़ भर्ती 27.5 लाख हुई है, जिसका जनरल डेलीगेट सत्र आज चल रहा है।
इस चुनाव को रोकने संबंधी पहली बार यह बात सामने आई है कि किसी पार्टी की चुनाव पर रोक लगाने के लिए दूसरी पार्टियों के प्रतिनिधि चिट्ठी लिख रहे हैं कि शिरोमणि अकाली दल के प्रधान की चुनाव रोकी जाए। वहीं दूसरी तरफ कुछ कांग्रेस और बीजेपी के लोग इस भर्ती को रोकने के लिए अटकलें लगा रहे हैं। जो कि हमारे लिए बहुत दुखदाई बात है कि कम से कम ये लोग कांग्रेस के कौल तो न जाएं। चीमा का कहना है कि उधर, रंधावा यह कहकर चिट्ठी लिख रहे हैं कि मेरा नाम गुप्त रखा जाए, लेकिन मैं जाते समय चिट्ठी देकर ही जाऊंगा।