अमृतसरः जिले के थाना लोपोके के पास करंट लगने से व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 65 वर्षीय टहल सिंह निवासी ठट्ठा गांव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग थाने की दीवार बनाने का काम कर रहा था। इस दौरान थाने के बाहर लगे ट्रांसफॉर्मर का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है।
मृतक टहल सिंह के बेटे कारज सिंह ने बताया कि उसके पिता खाना खाकर लौट रहे थे तो थाने के बाहर लगे ट्रांसफॉर्मर का तार टूटकर गिर गया। ट्रांसफॉर्मर पर स्विच नहीं लगा होने के कारण तार उसकी बाजू में लगी और आर पार हो गई। जिससे टहल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
भारतीय किसान यूनियन उगराहां के नेता बाबा राजन सिंह मौरे कलां, सरपंच जीत सिंह जौहल और परमजीत टी पटियाला ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग ने तार को काटकर उसपर स्विच नहीं लगाया। जिसके कारण ही व्यक्ति की मौत हुई है। अब परिवार को सहायता दी जाए ताकि उसके परिवार के सदस्य निर्वाह कर सकें।