अमृतसरः जिले में ट्रैफिक को बेहतर बनाने के लिए जहां ट्रैफिक पुलिस आए दिन सड़कों पर जागरूकता कैंप का आयोजन किया जाता है। इस दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक भी किया जाता है। वहीं आज सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ यमराज की वेशभूषा पहने एक व्यक्ति ने लोगों को ट्रैफिक के प्रति जागरूक कर रहा है। इस दौरान हर कोई यम को देखकर हैरान रह गया।
दरअसल, यम ने उन सभी को पकड़ा, जो नियमों की पालना नहीं कर रहे थे। ये एक नया प्रयास था, जिसे नेहरू युवा केंद्र और ट्रेफिक पुलिस के सहयोग से किया गया। मौके पर जिन दो पहिया वाहन चालक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था या जिस कार चालक ने सीट बेल्ट नहीं डाल रखी थी, जो जेब्रा कॉसिंग नियम को नहीं मान रहा था उन सभी के वाहनों पर आकर यम बैठ गया। इस दौरान यम ने सभी से एक ही बात कही, अगर यहां नियम नहीं मानोगे तो ऊपर ले जाकर मनाउंगा।
दरअसल, पुलिस का मकसद मात्र लोगों को समझाना था कि नियम ना मानने से हादसे होते हैं और जान गंवाने वाले के परिवार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। यमराज बने परमजीत सिंह ने बताया कि हर साल हजारों जानें सिर्फ सड़क नियमों की पालना ना करने के कारण होती हैं। उसका मकसद मात्र इन दुर्घटनाओं को रोकना है। ये योगदान नेहरू युवा केंद्र और ट्रेफिक पुलिस के सहयोग से आयोजित किया गया है।
इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि समय-समय पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाता है और जगह-जगह कैंप भी लगाए जाते हैं। इसी के चलते आज नाटक मंडली के एक युवक ने यमराज बनकर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान यम ने बताया कि अगर जिन लोगों ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया तो यमराज उनको पकड़ ऊपर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि यमराज के वेषभूख पर युवक लोगों को यातायात नियम समझाने का प्रयास कर रहा है।