होशियारपुरः बीती 9 सितंबर को एक प्रवासी ने 5 साल के बच्चे हरवीर का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी, जिसके बाद से होशियारपुर और पंजाब के लोगों में प्रवासियों के खिलाफ काफी गुस्सा भरा हुआ है। वहीं अब होशियारपुर के राम शरणम इंकलेव से एक अन्य मामला सामने आया है, जहां मोहल्ले में रहने वाले प्रवासी द्वारा गुंडागर्दी दिखाते हुए आम लोगों को परेशान किया जा रहा है और उनके साथ मारपीट भी की जा रही है। घटना के बाद इलाका वासियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देती पीड़ित महिला बलजीत कौर ने बताया कि उनके घर के बगल में प्रवासी रहते हैं। वह मोहल्ले में ऊंची आवाज में गाना बजाते हैं, जिससे बच्चों को पढ़ाई करने में दिक्कत आ रही थी। जब हम उन्हें गाना बंद करने के लिए कहने गए तो उनकी लड़की ने गाना बंद करने से मना कर दिया और हमारे साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी और उनके साथ मारपीट करने तक उतारु हो गई। इसके बाद लड़की के घर वाले उसे समझाकर दूसरी ओर ले गए। इस दौरान भी लड़की ने उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी। घटना के बाद बलजीत कौर ने पुलिस को शिकायत दी।
वहीं इस घटना को लेकर मोहल्ला वासियों का गुस्सा फूट गया है। उन्होंने मोहल्ले में रहने वाले सभी प्रवासियों को जल्द से जल्द पकड़ने और उनकी पुलिस वेरिफिकेश करने की मांग की, ताकि अवैध प्रवासियों को यहां से बाहर निकाला जा सके। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।