मुक्तसर साहिबः श्री मुक्तसर साहिब के नजदीकी गांव चिबड़ा वाली में बीती देर शाम को खेत में से गुजर रही बिजली की तारों में स्पार्किंग के चलते खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। पीड़ित किसान ने बताया कि देर शाम जब बिजली आई तो एकदम से इन तारों से स्पार्किंग हुई और स्पार्किंग से कुछ चिंगारियां नीचे गेहूं के खेत में जा गिरी। जिसके बाद 5 एकड़ गेहूं की पक्की फसल जलकर खाक हो गई।
गांव वासियों के सहयोग से समय रहते आग पर काबू पाया लिया गया, नहीं तो करीबन 200 से 300 में खड़ी हुई गेहूं की फसल आग की चपेट आ जाती। पीड़ित किसान ने कहाकि तारे जो उनके खेत से होकर गुजरती है जो अक्सर ढीली होने की वजह से हवा में हिलती रहती है, जिसके चलते स्पार्किंग हो रही है। जिसके चलते उनका हर साल काफी नुकसान होता है। कई बार बिजली विभाग को शिकायत दर्ज करवा चुके हैं लेकिन अभी तक इन तारों को उनके खेत से दूर नहीं किया गया।