फिरोजपुरः विवाह-शादियों में फायरिंग करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। एक मामला फिरोजपुर के कस्बा मल्लांवाला के लगते एक गांव में हो रही शादी समारोह से सामने आया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें नौजवानों की ओर से कई राउंड खूब हवा में फायरिंग की गई।
गौरतलब है कि इन शादियों में होने वाली इस तरह की फायरिंग में कई नाजायज लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग नहीं सुधर रहे। पिछले दिनों भी एक शादी समारोह के दौरान हवा में फायरिंग करते समय एक सरपंच पति को गोली लग गई थी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।