मोहालीः पंजाब में अप्रैल माह में भीषण गर्मी शुरू हो गई है। वहीं बीते दिन से मौसम ने करवट ली है। बीते दिन जहां कुछ जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। वहीं आज मोहाली में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली है। जिले मे आज हो रही तेज बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में अधिकतम तापमान में औसतन 6.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। पंजाब में 16 अप्रैल के बाद हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के मोहाली, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला में बारिश के असार बन रहे हैं और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कई जिलों में मौसम साफ रहेगा।