पटियालाः सनौर और आस-पास के इलाकों में अचानक मौसम ने करवट लेते हुए तेज ओलावृष्टि का रूप ले लिया। दिन के समय आसमान में काले बादल छा गए और थोड़ी ही देर बाद बारिश के साथ ओले गिरने लगे। लगभग 10 मिनट तक चली इस ओलावृष्टि ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। ओले काफी बड़े आकार में थे, जिसके कारण सड़कों, खुली जगहों और घरों की छतों पर ओलों की परत जम गई।
कुछ समय के लिए दृश्यता भी घट गई और आवागमन प्रभावित रहा। लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए घरों के अंदर रहने को तरजीह दी। कई स्थानों पर पानी जमा होने से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। ओलावृष्टि के साथ ठंडी हवा भी चली, जिससे मौसम में अचानक ठंडक महसूस हुई। ओलावृष्टि रुकने के बाद मौसम धीरे-धीरे साफ़ हुआ, पर हर जगह पानी भर गया।
