मोहालीः मशूहर कॉमेडियन कलाकार स्वर्गीय जसविंदर भल्ला के घर शोक की लहर छा गई। मिली जानकारी के अनुसार कॉमेडियन जसविंदर भल्ला की 87 वर्षीय मां सतवंत कौर का निधन हो गया। माता सतवंत कौर का अतिंम संस्कार आज शाम 4 बजे बलौंगी शमशानघाट में किया जाएगा। बता दें कि जसविंदर भल्ला की मृत्यु को अभी लगभग 5 महीने ही हुए थे। जसविंदर भल्ला के निधन के बाद से ही मां गुमसुम रहने लगी थीं। दरअसल, उन्हें बेटे से बहुत ज्यादा मोहब्बत थी।
जसविंदर भल्ला चाहे देश-विदेश में शूटिंग पर होते या किसी प्रोग्राम में होते थे, लेकिन वह हमेशा पहले अपनी मां से बात ज़रूर करते थे। जसविंदर भल्ला जब किसी कार्यक्रम से लौटते तो सबसे पहले अपनी मां से गले मिलकर प्यार जताते।
यही बड़ा कारण है कि मां को इतना बड़ा सदमा सहन नहीं हुआ और अपने पुत्र को याद करते हुए उन्होंने भी इस फानी दुनिया को अलविदा कह दिया। मां के निधन पर एक बार फिर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पहले एक पति और बच्चों के पिता के चले जाने का दर्द परिवार को सहन करना पड़ा था, अब माता सतवंत कौर के चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
