पठानकोटः पंजाब में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। पहाड़ी इलाकों में भी लगातार तबाही के चलते मैदानी इलाकों के डैमों में पानी छोड़ा जा रहा है जिससे कई डैमों का जलस्तर बढ़ गया है। इसी के चलते रणजीत सागर डैम की झील का जलस्तर भी एक बार फिर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।
रणजीत सागर बांध की झील का जलस्तर 527 मीटर है और झील का पानी भी अब खतरे के निशान 527 मीटर तक पहुंच गया है, जिसके चलते प्रशासन ने बांध के सभी 7 में से 7 स्पिलवे गेट खोल दिए हैं, जिससे स्पिलवे गेटों से करीब 50 हजार क्यूसेक पानी सीधे रावी दरिया में छोड़ा जा रहा है। रावी दरिया में पानी छोड़े जाने के कारण निचले इलाकों में लोगों को एक बार फिर पहले जैसी बाढ़ की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। बांध प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि बांध का जलस्तर करीब 527 मीटर तक पहुंच गया है जिसके चलते रावी दरिया में 7 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है। इसी के चलते निचले इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहे और हो सके तो बच्चों, बुढ़ों और महिलाओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।