पठानकोटः पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश और फटते बादलों का असर मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में पानी ने पूरी तरह से तबाही मचा रखी है। वहीं, अगर रावी नदी पर बने रणजीत सागर बांध की बात करें तो रणजीत सागर बांध का जलस्तर 522 मीटर तक पहुंच गया है। इसका खतरे का निशान 527 मीटर है। फिलहाल पानी खतरे के निशान से 5 मीटर दूर है।
जिसके चलते प्रशासन कह रहा है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। अगर आने वाले दिनों में जलस्तर बढ़ता है, तो ख़तरा हो सकता है, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण में है। इस बारे में जब हमने रणजीत सागर बांध के कार्यकारी अधिकारी से बात की, तो उन्होंने बताया कि रणजीत सागर बाँध की झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब यह पानी 522 मीटर तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि यह ख़तरे के निशान से काफ़ी दूर है।
जो 527 मीटर है। चूंकि यह ख़तरे के निशान से 5 मीटर दूर है, इसलिए स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। जब उनसे पाकिस्तान की ओर जा रहे पानी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि फ़िलहाल रणजीत सागर बाँध की झील का पानी रावी नदी में नहीं छोड़ा जा रहा है, बल्कि भारत-पाक सीमा पर उज नदी में आने वाला पानी पाकिस्तान की ओर जा रहा है। फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है।