होशियारपुरः पौंग बांध में पिछले 24 घंटे में 3 फीट पानी का लेवल बढ़ा है। आज के आंकड़ों की माने तो आज पोंगा बांद का लेवल 1382 फीट पहुंच गया। बताया जा रहा है कि पौंग बांध में 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा हैं। बता दें कि जिस तरह से डेम में पानी की मात्रा बढ़ती जा रही है। उससे कहीं ना कहीं चिंता का विषय अवश्य बनता जा रहा है। सुबह जारी आंकड़ों की मानें तो डेम में हिमाचल की ओर से 1 लाख 30 हजार पानी आ रहा है।
जिसका केवल आधा हिस्सा पानी ही ब्यास दरिया में छोड़ा जा रहा। गौर हो कि 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास दरिया के निचले हिस्से एरिया में लोगों की फसल डूब गई ओर गांवों तक कई कई फिट पानी घरों में घुस चुका है। शाह नहर बराज के 52 गेटों में से 40 फ्लड गेट खोले गए। वहीं ब्यास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। दूसरी ओर प्रशासन द्वारा पंजाब के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।