जायजा लेने पहुंचे DC और SSP
संगरूरः पहाड़ों और मैदानी इलाके में भारी बारिश से तबाही हो रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते आज घग्गर दरिया में पानी का स्तर 730 फीट पर पहुंच गया है, जबकि 748 फीट खतरे का लेवल का निशान है। कालका और परवाणू इलाके से शुरू होती घग्गर नदी में हर साल पहाड़ों की बारिशों का पानी बड़े स्तर पर आता है। इस दौरान बारिश का पानी मैदानी इलाकों में तबाही मचाता है।
वहीं संगरूर में से गुजरती घग्गर नदी में अब पानी का स्तर काफी ज्यादा हो चुका है। जिसको लेकर प्रशाशन लगातार चिंता में है। प्रशासन द्वारा लगातार घग्गर नदी के किनारों को मजबूत किया जा रहा है। इसी के चलते डीसी और एसएसपी आज खुद मौजूदा हालात चेक करने के लिए घग्गर नदी पर पहुंचे।
बता दें कि घग्गर नदी ने 2023 में काफी तबाही मचाई थी। उस दौरान 57 जगह से घग्गर के किनारे टूटे थे और भारी नुकसान हुआ था। वहीं डीसी संदीप ऋषि ने बताया कि हर हालातों से निपटने के लिए वह तैयार हैं। प्रशासन द्वारा एक लाख के अंदाज और प्लास्टिक बैग मिट्टी से भर के रखे जा रहे हैं। इस मुहिम के लिए मनरेगा के मजदूर और प्राइवेट मजदूर लगे हुए हैं। घग्गर दरिया के दोनों किनारो को लगातार मजबूत किया जा रहा है।