बठिंडाः पिछले एक हफ्ते से गर्मी से बेहाल बठिंडा के लोगों को आज बड़ी राहत मिली, जब शहर में अचानक एक घंटे की मूसलधार बारिश हुई। हालांकि इस बारिश ने जहां तापमान में गिरावट लाकर सुकून दिया, वहीं शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया।
बारिश के कारण बठिंडा के प्रमुख बाजारों और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया। परसराम नगर अंडरब्रिज में इतना पानी जमा हो गया कि सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। इसी के साथ थाने में भी पानी घुस गया जिससे कामकाज ठप्प हो गया। डिप्टी कमिश्नर आवास के बाहर भी पानी का जमाव देखा गया, जबकि माल रोड पूरी तरह पानी में डूबी नजर आई। हर ओर पानी ही पानी था, लेकिन नगर निगम की ओर से कोई तत्काल राहत या निकासी व्यवस्था नहीं की गई। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि नगर निगम के दरवाजे बंद हैं और कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
एक दुकानदार ने बताया कि बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं जलभराव ने शहर में नई मुसीबत खड़ी कर दी है। “गर्मी से तो राहत मिल गई, लेकिन अब जमा हुए पानी ने जीना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, बठिंडा और आस-पास के इलाकों में आने वाले दिनों में भी इसी तरह की भारी बारिश की संभावना है।