मोगाः पहाड़ी इलाको में बर्फ गिरने के कारण मैदानी इलाकों में भी सर्दी का असर देखने को मिल रहा है। मोगा में आज तीसरे दिन सुबह धुंध का कहर देखने को मिला। घने कोहरे के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हो गया। विजिबिलिटी जीरो है। जिससे वाहनों की गति को भी ब्रेक लग गई है।
कोहरे सड़क पर जा रहा एक टेंपो फुटपाथ पर चढ़ गया। जिससे टेंपो को काफी नुकसान पहुंचा। वहीं घने कोहरे और खराब मौसम के कारण अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे राजासांसी से प्रस्थान करने वाली घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
सुबह-सुबह दोहा से आने वाली कतर एयरलाइन की फ्लाइट और मिलान से आने वाली नॉर्स एयरलाइन की फ्लाइट (दोनों फ्लाइट) करीब 7 घंटे की देरी से पहुंच रही हैं। दिल्ली से यहां आने वाली दो घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वहीं कई अन्य घरेलू उड़ानें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। जिससे सफर करने वाले यात्रियों को कड़ाके की ठंड में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।