मोहालीः पहाड़ों में बर्फबारी की वजह निरंतर मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर चलने की वजह से महानगर में बीते दिन न्यूनतम 6.4 और अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस हिसाब से न्यूनतम में डेढ़ और अधिकतम में दो डिग्री सेल्सियस तापमान की गिरावट दर्ज की गई है। घनी धुंध से 50 मीटर से कम विजिबिलिटी हो गई, जिसके चलते सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। मौसम विभाग की तरफ से शीतलहर चलने को लेकर आने वाले दिनों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। हालांकि घनी धुंध पड़ने की संभावनाएं भी जताई है, मगर दिन निकलने के साथ-साथ विजिबिलिटी भी क्लीयर होती रहेगी।
बाहरी क्षेत्र यानी खेतों, नदी नालों के किनारे पर धुंध घनी होने की वजह से विजिबिलिटी कम होने की वजह से परेशानी भी आ सकती है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. दलजीत सिंह ने बताया कि पहाड़ों में बर्फबारी होने के बाद जब हवा चलती है तो उसका असर संभावित ही है कि मैदानी क्षेत्रों में पड़ता है। यही कारण है कि जालंधर सहित आस-पास के एरिया में इसका असर ज्यादा दिखाई देगी। अगर पूर्वानुमान भी सही साबित हुआ तो आने वाले दिनों में तो से तीन डिग्री तापमान की गिरावट ओर देखी जा सकेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज पंजाब में धुंध और कोल्ड वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और मोहाली में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर और मलेरकोटला में धुंध का अलर्ट जारी किया गया है। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर या उससे भी नीचे जा सकती है।