मोगाः पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में डिप्टी कमिश्नरों के तबादले किए गए। जिनमें मोगा जिले के डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह का मोगा से मानसा तबादला किया गया। वहीं गुरदासपुर में तैनात डिप्टी कमिश्नर विशेष सरंगल को मोगा का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया। जिसके बाद आज विशेष सरंगल द्वारा मोगा के डिप्टी कमिश्नर का चार्ज संभाला गया। इस मौके मोगा जिले के प्रशानिक अधिकारी मौजूद रहे।
चार्ज संभालने के बाद डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को आश्वासन दिया कि जिले में विकास के कामों को पहल दी जाएंगी। वहीं मोगा जिला रेस्पिरेशन जिला होने के कारण इस जिले में सभी स्कीमों को सही ढंग से लागू किया जाएगा। बता दें कि विशेष सारंगल इससे पहले जालंधर और कपूरथला में सेवाएं दे चुके है।