लुधियानाः जिले में नाके पर तैनात पुलिस कर्मी की वायरल वीडियो से हड़कंप मच गया। दरअसल, खन्ना में नाके पर तैनात पुलिस कर्मी ने अपने ही पुलिस विभाग पर सवाल उठाए है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी गुरभेज सिंह का कहना है कि नाके पर ना तो बैठने के कुर्सी है और ना ही पीने के लिए पानी मौजूद है। वहीं पुलिसकर्मी ने मुंशी पर दबके मारने के भी आरोप लगाए है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी गुरभेज सिंह के साथ 3 अन्य जवान भी शामिल हैं।
खन्ना पुलिसकर्मी ने खुद वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया है। इस वायरल वीडियो से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में पुलिस मुलाजिम कह रहा है कि हमारे विभाग का हाल देखिए। सभी मुलाजिम खड़े हैं अधिकारी भी चलो ठीक है, जो हमें आगे ड्यूटी पर भेज देते हैं लेकिन आगे जहां हमारी डयूटी लगाई जाती, वहां हमें कोई नहीं पूछता। पुलिसकर्मी ने दावा किया कि हम डयूटी पर आए हैं लेकिन हमारे लिए कैबिन तक भी नहीं खोलकर दिया गया।
बारिश आने पर हम अंदर छत के नीचे भी नहीं खड़े हो सकते। खन्ना पुलिस ने लुधियाना से हमारी ड्यूटी बुलवा ली है, हमारे अधिकारियों ने भी हमें वहां भेज दिया। कहते हैं कि आपकी गैरहाजिरी लगा देंगे अगर ना पहुंचे। मुंशी हमारे गले पड़ते हैं। हमारी काहे की जिंदगी है। इतना धक्का। कुछ मुलाजिम नाके और पेट्रोलिंग के हैं। पेट्रोलिंग के लिए हमें गाड़ी तक नहीं मिल रही। कोई हमें चार्ज नहीं दिया गया। हमारी खुद की गाड़ी है जिसे लेकर घूम रहे हैं। केबिन में कौन सा खन्ना पुलिस ने सोना रखा है जो हम निकाल कर ले जाएंगे जो ताला लगाया हुआ है। पुलिसकर्मी ने कहा कि वह सभी लुधियाना के रहने वाले हैं। पुलिसकर्मी ने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि ड्यूटी लगाने से पहले थोड़ा बहुत सोच लिया करें।
गैरहाजिरी लगाने में 1 मिनट भी नहीं लगाते हैं। ये वीडियो डीजीपी तक जाएगी। पुलिसकर्मी ने कहा कि लिस्ट में लिखा है कि खाना मिलेगा लेकिन यहां हमें कोई पूछता तक नहीं। एक घंटा लेट हो जाते है तो मुंशी दबके मारने लगता है। हमारी आयु 55 साल दबके खाने की नहीं है। हम डीजीपी साहिब को वीडियो डालेंगे। ऐसे नहीं होता। इस तरह से धक्का नहीं होने देंगे। अगर हम बोलते हैं तो कामरेड कहते हैं। वहीं डीएसपी अमृतपाल सिंह भाटी ने कहा कि गुरभेज सिंह पंजाब होमगार्ड के वॉलंटियर हैं। वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है। खन्ना पुलिस का दावा है कि उन्होंने सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की थीं।
