होशियारपुरः आप सरकार की अगुवाई में 2015-16 से अटकी सड़कों का अब निर्माण होने जा रहा है। विधायक ब्रह्म शंकर जिंपा ने आज लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में विधानसभा क्षेत्र के शहरी इलाकों के साथ-साथ गांवों में भी विकास कार्य तेज़ी से जारी हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गांवों में 6.5 करोड़ रुपये की लागत से 38 किलोमीटर लंबी 23 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार आएगा।
विधायक जिंपा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गांवों की सड़कों को कवर कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि ये सारी सड़के वर्ष 2015-16 से पेंडिंग थीं, जिन पर इस दौरान दो सरकारें बदलने के बावजूद किसी का ध्यान नहीं गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों की हर समस्या का ध्यान रखते हुए उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया है।