अमृतसर/मोगाः अमृतसर देहाती के गांव जगदेव कलां और कई अन्य गांवों में जिला परिषद और ब्लॉक समिति की चुनावी प्रक्रिया को लेकर सुबह से ही लोगों में खासा उत्साह देखा गया। सुबह के पहले पहर से ही मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर पोलिंग बूथों पर पहुंचे और लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व में अपना वोट दिया। जिले भर में चुनावी प्रक्रिया सुबह से ही व्यवस्थित ढंग से शुरू हो चुकी थी।
जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव गांव स्तर की स्थानीय सरकार से जुड़े होते हैं, जिनका सीधा असर गांवों के विकास पर पड़ता है। इन चुनावों के जरिए चुने गए प्रतिनिधि सड़कों, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा, सफाई और अन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए काम करते हैं। इसी कारण गांववासी चुनावों में खास रुचि दिखा रहे थे।
गांव जगदेव कलां के मतदाताओं ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वे अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने आए हैं। लोगों ने कहा कि वे ऐसा उम्मीदवार चुनना चाहते हैं जो जिला परिषद या ब्लॉक समिति में पहुंचे और गांव के विकास को प्राथमिकता दे और युवाओं को रोजगार के मौके दे। लोगों को उम्मीद है कि नई चुनी गई लीडरशिप गांव की तरक्की में अहम भूमिका निभाएगी।
वहीं मोगा में चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मोगा जिले के चार विधानसभा हलकों में कुल 5 लाख 64 हजार 537 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग। यहां 153 मतदान केंद्रों को अति-संवेदनशील घोषित किया गया है। इन चुनाव में जिला परिषद के लिए 69 उम्मीदवार और ब्लॉक समिति के लिए 333 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे है। प्रशासन की ओर से निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।