मोहालीः खरड़ के नजदीकी गांव सोतल में पंचायत चुनाव के दौरान हंगामा होने की घटना सामने आई है। जहां गांव वासियों का कहना है कि सोतल गांव में शांतिमय ढंग से वोटिंग हो रही थी। इस दौरान गांव रूड़े के वोटरों द्वारा उनके गांव में अवैध तरीके से वोटिंग शुरू हो गई। इस दौरान पत्रकारों द्वारा कवरेज करने की कोशिश की गई तो प्रोजेक्ट अफसर संदीप द्वारा पत्रकारों को रोक लिया गया।
प्रोजेक्ट अफसर संदीप का कहना है कि बीएलओ प्रोजेक्टिंग ऑफिसर ने उन्हें कहा कि एसडीएम का आदेश है कि जो वोटरों की सूची में जो नाम है वहीं वोटें डलवाई जा रही है। फिलहाल गांव वासियों में भारी रोष पाया जा रहा है और गांव वासी दो गुटों में बंटे हुए है। इस दौरान गांव वासियों ने प्रशासन से घटना की जांच करवाने की मांग की है और वोटों को रद्द करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि अगर अवैध हुई वोटिंग रद्द नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
वहीं जब दूसरे पक्ष से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब विधानसभा चुनाव हुआ था तो जिस 2 गांवों में वोटिंग डाली गई थी और उसके बाद अगर उक्त लिस्ट में नाम है तो हमारी पार्टी कोई गलत नहीं है। अब प्रशासन ने देखना था कि वह वोट पार्टी को डाले गए है। उन्होंने कहा कि हमें उसके बारे में कुछ नहीं पता, लेकिन उन्होंने यह भी माना कि दूसरे गांवों के कुछ वोट सोतल में डाले गए है। ऐसे में अब देखना यह है कि सरकार इसकी जांच करेगी या नहीं।