अमृतसरः पंजाब विजिलेंस ब्यूरो पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को मजीठा स्थित उनके दफ्तर में लेकर आई है। जहां विजिलेंस ब्यूरो बिक्रम सिंह मजीठिया से मजीठा में पूछताछ करेगी। वहीं अमृतसर देहात पुलिस द्वारा दफ्तर के पास बैरिकेंडिंग कर दी गई है। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बता दें कि मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
जहां विजिलेंस को कोर्ट से मजीठिया का 7 दिन का रिमांड हासिल हुआ था। वहीं बुधवार को मजीठिया का रिमांड खत्म हो जाएगा। मजीठिया से मजीठा में आने की सूचना मिलने पर विधायक गनीव कौर भी मजीठा दफ्तर पहुंची थी, जहां मजीठिया की पत्नी गनीव कौर को पुलिस ने दफ्तर में जाने से रोक दिया था।