अमृतसरः जिले के मजीठा में आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं आज सुबह विजिलेंस की टीम में मजीठिया की रिहायश पर रेड की है। इस दौरान भारी मात्रा में मजीठिया के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। हालांकि पुलिस और विजिलेंस द्वारा मीडिया से दूरी बनाई हुई है।
बता दें कि 500 करोड़ के अधिक के मामले में मजीठिया के खिलाफ विजीलेंस की टीम ने दबिश दी थी। जिसके बाद मजीठिया को विजिलेंस की टीम गिरफ्तार करके मोहाली ले गई थी। वहीं आज अमृतसर में मजीठिया की रिहायश में विजिलेंस की टीम ने दोबारा रेड की है। इस दौरान पुलिस द्वारा बैरीकेडिंग लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया।