पटियाला: लाहौरी गेट स्थित मशहूर साहनी बेकरी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, साहनी बेकरी से ग्राहक द्वारा खरीदे गए केक को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में व्यक्ति दुकान से खरीदा हुआ केक दुकान पर वापस करते हुए कहता नजर आ रहा है। जिसमें व्यक्ति आरोप लगा रहा हैकि केक में से कॉकरोच निकला है, जिसके बाद दुकानदार मौके पर ही व्यक्ति से माफी मांगता नजर आ रहा है। इस दौरान दुकान का कर्मी कह रहा है कि वह दूसरा केक दे देता है।
वहीं ग्राहक कह रहा है कि केक में एक कॉकरोच नहीं बल्कि ओर भी है। वहीं अन्य कर्मी का एक या दो ही होते है। जिसके बाद ग्राहक भड़क गया और कहने लगा कि क्या आप ग्राहक को गिफ्ट में कॉकरोच देते हों, जिसके बाद दूसरा कर्मी चुप हो गया और पहले वाला कर्मी कहने लगा कि दवाई डाली है उसके कारण गलती से केक में कॉकरोच आ गया। जिसके बाद दुकानदार द्वारा गलती मानते हुए माफी मांग ली गई।
पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि ये बेकरी पटियाला की मशहूर बेकरी है। दुकान के कर्मचारियों ने मुझसे माफी मांगी। यह मेरी गलती थी, लेकिन वहां एक व्यक्ति था जिसने मुझसे कहा कि केक से कॉकरोच निकलना कोई बड़ी बात नहीं है, जिससे मुझे बुरा लगा। मैंने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उधर, सिविल सर्जन ने कहा कि फिलहाल हमारे पास कोई शिकायत नहीं है, लेकिन अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो हम वहां जाएंगे, सैंपल लेंगे और कार्रवाई करेंगे।