हथकड़ी पहने आराम से चलता नजर आया कैदी
लुधियाना: जिले कैदियों के भागने की लगातार खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस बीच एक और वीडियो सिविल अस्पताल का सामने आया है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक एएसआई कैदी का मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल लेकर आया है। लेकिन कैदी आराम से घूमता हुआ मेडिकल करवाने के लिए जा रहा है। इस दौरान पुलिसकर्मी साथियों से मुलाकात करने में व्यस्त है।
वीडियों में देखा जा सकता है कि कैदी हाथों में हाथकड़ी लगी हुई है और उसके हाथ में पानी की बोतल है। कुछ समय बाद वह आराम से अस्पताल से बाहर चला गया। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोगों द्वारा पुलिस की लापरवाही को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि पुलिस प्रबंधन इतनी लापरवाही कैसे कर सकता है। ऐसे में अब यह देखना है कि इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस द्वारा क्या एक्शन लिया जाता है।