होशियारपुरः पंजाब में भले ही पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। लेकिन दूसरी ओर पुलिस के कुछ मुलाजिम खुद ही नशे में लिप्त पाए जा रहे है। हाल ही में बठिंडा की सीनियर महिला कांस्टेबल के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेते हुए थार से हेरोइन बरामद की थी। वहीं अब एक अन्य पुलिस कर्मी का नशे में लिप्त होने का मामला सामने आया है। दरअसल, उक्त पुलिस कर्मी की नशे का सेवन करते हुए की वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मी चिट्टे का सेवन कर रहा है।
Punjab : चिट्टे का सेवन करते पुलिस कर्मी की वीडियो वायरल, हुआ लाइन हाजिर, देखें वीडियो#twitterblades #VIDEO #viral #เสียงหัวใจLoveEcho #stockmarketcrash #TaraSutaria #IndianFootball pic.twitter.com/vT7eBNGgbv
— Encounter India (@Encounter_India) July 25, 2025
बताया जा रहा हैकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मुलाजिम के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गई है। बताया जा रहा है कि होशियारपुर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कर्मचारी को लाइन हाजिर कर दिया है। कहा जा रहा है कि यह कर्मचारी एक नेता की सुरक्षा में तैनात था। पंजाब पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति एल्युमिनियम फॉयल पेपर पर कुछ लगाकर उसके नीचे लाइटर जलाकर रोल किए कागज की मदद से मुंह से उसका धुआं खींचता दिखाई दे रहा है।
ऐसा आमतौर पर चिट्टा पीने वाले करते हैं। वर्दी पहनकर मुलाजिम बिस्तर पर बैठा है। वीडियो बनाने वाला उसके एक तरफ खड़ा होकर उसका वीडियो बना रहा है। वह व्यक्ति फॉयल पेपर का दो बार इस्तेमाल करता है। उसके बाद बीड़ी पीने लगता है। सूत्रों के अनुसार यह एक पुलिस कर्मी है जो कि एक नेता का गनमैन है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद उक्त कर्मचारी को पुलिस लाइन भेज दिया गया है।