लुधियानाः जिले गे दुगरी फेस-1 की मार्केट में बीते दिनों चिकन खरीदने रुके परिवार की नाबालिग बच्ची के साथ कथित तौर पर गुब्बारे बेचने वाले व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई थी। इस घटना के दौरान आरोपियों ने व्यक्ति की पिटाई के साथ-साथ बीच-बचाव करने आई महिला के साथ बदसलूकी की और उनकी कार पर पत्थरों से हमला किया। घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने ध्रुव खत्री, हंस सैनी, रोशन और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस घटना के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिनमें कुछ युवक तेजी से भागकर हमला करते और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस इन फुटेज के आधार पर अन्य अज्ञात आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
दूसरी ओर परिवार ने इस घटना को लेकर पुलिस की कार्रगुजारी पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाए है कि किसी राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस द्वारा मामले में ढीली कार्रवाई की जा रही है। इसी के विरोध में आज पीड़ित परिवार ने थाना दुगरी परिसर में प्रेस वार्ता कर पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया और निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पीड़ितों ने कहा कि उन्हें अब तक पूरा न्याय नहीं मिला है और वे प्रशासन से शीघ्र व निष्पक्ष कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
मामले की जानकारी देते हुए जानकारी देते सुनीता भारद्वाज ने पुलिस को बताया कि 14 दिसंबर की रात करीब 9:15 बजे वह अपने पति अजय भारद्वाज दो बेटियों और हेल्पर मुनीश के साथ दुकान बंद कर घर लौट रही थीं। जब वे KFC के पास रुके तो वहां खड़े एक गुब्बारे बेचने वाले युवक को देखकर उनके पति उसे समझाने गए क्योंकि वह उनकी बेटी को अक्सर परेशान करता था। महिला का आरोप है कि समझाने के दौरान आरोपी ध्रुव खत्री और उसके साथियों ने बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते अजय भारद्वाज की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। जब सुनीता अपने पति को बचाने आई तो आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई की और लज्जा भंग की।
