लुधियानाः जिले के मॉडल टाउन में पंजाब एंड सिध बैंक के बाहर व्यक्ति ने बैंक मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया। व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसने प्रॉपर्टी और मशीनों पर 2 अलग-अलग लोन लिए थे। पीड़ित का कहना है कि उसने मशीनों का लोन चुका दिया है और उसके पास जो प्रॉपर्टी है उसका लोन ना चुकाने की वजह से उसकी प्रॉपर्टी सीज कर दी गई है। उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसकी प्रॉपर्टी के साथ-साथ मशीनें भी सीज कर दी गई हैं। उससे कहा कि जब उसकी प्रॉपर्टी का ऑप्शन आएगा तो मशीनें उसे वापस कर दी जाएंगी, लेकिन उसकी मशीनें वापस नहीं की गईं।
उसने बताया कि ये मशीनें करोड़ों रुपये की हैं और अब बैंक कोई भरोसा नहीं दे रहा है। जिसकी वजह से उसे धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पीड़ित ने मसले का हल ना होने पर सुसाइड करने की बात कही है। दूसरी तरफ, जब इस बारे में बैंक मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति का लोन और उसकी मशीनें अटैच कर ली गई थीं। लेकिन ऑप्शन के बाद मशीनें उसे वापस कर दी जाएंगी। जिसके बारे में वह अपने अधिकारियों से बात की जा रही हैं।