पठानकोटः केंद्र सरकार ने देश की जनता को राहत देते हुए कुछ दिन पहले जीएसटी दरों में बदलाव किया। वहीं आज से नवरात्रि से शुरू होते ही जीएसटी कटौती के नियम लागू हो गए हैं। जिससे वाहनों की कीमतों में काफी हद तक कमी आई है और लोग वाहन खरीदने के लिए शोरूम पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही, जहां आम लोगों को राहत मिली है। दूसरी ओर, कीमत कम होने से बैंकों का काम भी बढ़ गया है।
इस संबंध में जब बैंक कर्मचारियों से बात की गई। उन्होंने बताया कि कीमत कम होने से मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिली है। पहले जहां लोगों को वाहन खरीदने के लिए 10 से 15 हज़ार रुपये खर्च करने पड़ते थे, वहीं अब 5 से 8 हज़ार रुपये वाले लोग अपना वाहन खरीद सकते हैं। वहीं, जब वाहन खरीदने आए लोगों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि वे बहुत महंगा वाहन खरीदने की सोच रहे थे।
लेकिन जब केंद्र सरकार ने जीएसटी की घोषणा की, तो वे 22 सितंबर का इंतज़ार कर रहे थे। आज वे वाहन लेकर घर जा रहे हैं। इस संबंध में जब एजेंसी मालिक से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि जीएसटी में बदलाव से लोगों को काफी फायदा हुआ है। उन्होंने बताया कि जो वाहन पहले लगभग एक लाख रुपये में मिलता था, अब उसकी कीमत 6 से 8 हज़ार रुपये कम हो गई है।