पठानकोटः एक तरफ जहां मौसम की मार से हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस बारिश का असर लोगों की जेब पर भी देखने को मिल रहा है, क्योंकि बारिश की वजह से हिमाचल से आने वाली सब्जियों की सप्लाई काफी हद तक प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से सब्जियों के दाम आसमान छूते नजर आ रहे हैं, जिससे इन दिनों रसोई का बजट बिगड़ता नजर आ रहा है।
इस संबंध में जब दुकानदारों से बात की तो उन्होंने बताया कि इस बार सब्जियों के दाम एक महीने पहले ही बढ़ गए थे। उन्होंने बताया कि हिमाचल में भूस्खलन के कारण हिमाचल से आने वाली सब्ज़ियां पठानकोट नहीं पहुंच रही हैं, जिससे सब्ज़ियों की आपूर्ति कम हो गई है और सब्ज़ियों के दाम बढ़ गए हैं। उन्होंने बताया कि आलू और प्याज़ को छोड़कर लगभग सभी सब्ज़ियों के दाम इस समय 50 रुपए से ऊपर हैं। उन्होंने बताया कि जो ग्राहक पहले एक किलो सब्ज़ी लेते थे, वे अब आधा किलो ले रहे हैं।
उधर, पठानकोट सिविल अस्पताल में 10 रुपए प्रति प्लेट मरीजों को रोटी उपलब्ध कराने वाली सस्ती रसोई चलाने वाली संस्था से जब बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सब्जियों के महंगे होने के कारण उन्हें अपने मेन्यू से हरी सब्जियां हटानी पड़ी हैं। उन्होंने बताया कि सब्जियों के महंगे होने के कारण वे हरी सब्ज़ियां नहीं उगा रहे हैं और अब सिर्फ़ दालों से ही काम चला रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने सरकार से मांग की कि ये सब्ज़ियां एक महीने से महंगी हैं और सरकार लोगों को एक महीने के लिए सब्जियों पर सब्सिडी दे ताकि गरीब लोग सब्जियों का आनंद ले सकें।