बरनालाः केंद्र सरकार की ओर से आज फिरोजपुर से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई गई। फिरोजपुर में इस वंदे भारत ट्रेन को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री रवनीत बिट्टू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लेकिन यह ट्रेन बरनाला स्टेशन पर नहीं रूकी। जिसको लेकर सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन बरनाला में रोकने का वादा करने के बाद भी रेलवे ने ट्रेन ना रोक कर बरनाला की जनता को धोखा दिया है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਵੰਦੇ ਭਾਰਤ ਰੇਲਗੱਡੀ ਬਰਨਾਲਾ ਤੋਂ ਬਿਨਾਂ ਰੁਕੇ ਲੰਘੀ — ਲੋਕਾਂ ਵਿੱਚ ਨਾਰਾਜ਼ਗੀ, ਮੀਤ ਹੇਅਰ ਨੇ ਕੀਤਾ ਵਿਰੋਧ ਦਾ ਐਲਾਨ
वहीं ट्रेन के बरनाला रेलवे स्टेशन पर ना रुकने से शहरवासियों में निराशा देखी गई। दरअसल, इस ट्रेन के आगमन को लेकर बरनाला के नागरिकों में खासा उत्साह था। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के दीदार के लिए पहुंचे थे। जब ट्रेन बिना रुके स्टेशन से गुजरी, तो लोगों की खुशी निराशा में बदल गई। वहीं मीत हेयर ने कहा कि अब हम रेलमार्ग की समय सारिणी एक दिसंबर तक दे देंगे। इस संबंध में शीतकालीन सत्र में संसद के अंदर काम बंद करने का संकल्प प्रस्तुत करूंगा। एक दिसंबर के बाद बरनाला स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन होगा।
उन्होंने कहा कि बरनाला वासियों के लिए ट्रेन ना रोककर तेज रफ्तार शुरू करने की मांग अभी भी बरकरार है। उन्होंने रेलवे विभाग और केंद्र सरकार से बरनाला स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग की है। स्टेशन पर ठहराव की प्रबल मांग बरनाला के नागरिकों ने कहा कि ट्रेन के ठहरने से न केवल स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी बल्कि आसपास के इलाकों में तपा, भदौड़, मलेरकोटला और संगरूर के यात्रियों को भी फायदा होगा। मीत हेयर ने कहा कि वह खुद मंत्री से मिले थे और उन्होंने बरनाला स्टेशन पर स्टोपेज रखने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि यह सांसद को धोखा नहीं दिया गया, बल्कि बरनाला सहित अन्य इलाका निवासियों के साथ धोखा किया गया।