65 हजार नकदी और सोने की चेन झपटी
लुधियानाः जिले में भामियां स्थित राम नगर में बर्तन की दुकान चलाने वाले दुकानदार के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की और उससे 65 हजार नकदी और सोने की चैन झपट ली। मारपीट इतनी अधिक की कि दुकानदार के माथे पर एक बदमाश ने फ्राईपेन मारा और उसे लहूलुहान कर दिया। घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरें में भी कैद हो गई। पीड़ित दुकानदार रवि ने थाना जमालपुर में शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी देते हुए पीड़ित रवि कुमार ने बताया कि वह बर्तनों की दुकान चलाता है और वह मौजूदा पंच भी है। धनतेरस के दिन उसने अपनी दुकान के बाहर सामान लगाया हुआ था। देर रात वह जैसे ही दुकान बंद करने के लिए सामान समेट रहा था, तभी कुछ युवक नशे की हालत में आए और हुड़दंग मचाने लगे।
उन लोगों ने आपस में झगड़ा शुरू किया और बाद में मारपीट करने लगे। झगड़ा कर रहे कुछ युवक दुकान में घुस गए। उन्हें जब दुकान से बाहर निकालने की कोशिश की तो उन लोगों ने हमला कर दिया। माथे पर फ्राइपेन मारा। उन लोगों ने गल्ले में रखी करीब 65 हजार रुपये की नगदी और सोने की चेन झपट ली। थाना जमालपुर की पुलिस से मांग है कि इन बदमाशों की पहचान कर इन्हें पकड़ा जाए।