श्री मुक्तसर साहिबः पंजाब में गैंगस्टरों के द्वारा फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, उक्त आरोपी ने मलोट के गांव लकड़वाला में सरकारी टीचर से फिरौती मांगी थी। इस मामले में पुलिस ने उसी के गांव के आरोपी को फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। दरअसल, गांव लकड़वाला में अध्यापक के रूप में सेवा दे रहे परमिंदर सिंह से आरोपी ने 5 लाख की फिरौती मांगी थी।
मामले की जानकारी देते हुए मलोट के डीएसपी इकबाल सिंह संधू ने बताया कि गांव लकड़वाला के स्कूल में परमिंदर सिंह नामक व्यक्ति अध्यापक के रूप में कार्यरत है। उसे विदेशी नंबरों से फोन करके और एक संदेश भेजकर भी पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही थी। लिखित संदेश में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के अलावा अन्य गैंगस्टरों के नाम भी लिखे गए थे, और जो फोन किए जा रहे थे उनमें भी गोल्डी बराड़ का उल्लेख करते हुए परमिंदर सिंह को 5 लाख रुपये देने के लिए धमकियां दी जा रही थीं।
डीएसपी संधू ने कहा कि पकड़ा गया व्यक्ति भी इसी गांव लकड़वाला का निवासी है और उसका नाम जसप्रीत सिंह है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उसका किसी गैंगस्टर से संबंध है या नहीं, और इस पर पहले कोई मामला दर्ज है या नहीं। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई और जानकारी पुलिस रिमांड लेकर प्राप्त करेंगे। फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं है। जसप्रीत सिंह लकड़वाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश करने पर एक दिन का रिमांड हासिल हुआ है और अगली कार्रवाई जारी है।