लुधियानाः देर रात उस समय माहोल तनावपूर्ण हो गया, जब नई खुल रही मीट की दुकान को लोग बंद करवाने पहुंच गए। जानकारी अनुसार दिनेश नगर मार्केट में एक दुकानदार की ओऱ से मीट की दुकान खोली जा रही थी। जिसके विरोध में मोहल्ला वासी और मार्किट के लोग इक्ट्ठा हो गए।
उन्होंने कहा कि मार्केट में पहले ही कई दुकानें मीट की है, वह उन्हें भी बंद करवाने में लगे हुए है, लेकिन आज एक नई दुकान खोली जा रही है। जिसे वह किसी भी हालत में खुलने नहीं देंगे। मोहल्ला वासी की ओर से इस मार्केट में आना जाना लगा रहता है। जिसके चलते उन्हें परेशानी हो रही है। अगर एक ओर दुकान खुलती है तो इसका असर बच्चों पर काफी बुरा पड़ेगा। क्योंकि स्कूल के लिए बच्चों का यहीं से आना जाना है। वहीं मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि वह दुकान नहीं खुलने देंगे। इस संबंधी विभाग को शिकायत दी जाएगी।
दूसरी तरफ हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मामले को लेकर उनके पास कोई भी शिकायत नहीं आई है। मार्केट के दुकानदारों की ओर से मीट की दुकान को लेकर विरोध किया जा रहा है। अगर कोई शिकायत देता है तो वह उस पर जांच के बाद बनती कार्रवाई करेंगे।