लुधियानाः मॉडल टाउन स्थित पराइम इमीग्रेशन ट्यूशन मार्केट में उस समय हंगामा हो गया, जब इमिग्रेशन दफ्तर में वीज़ा काउंसलर का काम कर रही युवती ने मारपीट को लेकर गंभीर आरोप लगाए। 23 वर्षीय रमनदीप कौर निवासी गांव पंड भोलापुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके साथ सरबजीत सिंह और लखविंदर कौर और उनके 2 साथियों ने ऑफिस में घुसकर मारपीट की गई। आरोप है कि इस घटना में उसके कपड़े भी फाड़े गए। घटना को लेकर दफ्तर में काफी हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता रमनदीप कौर के बताया कि 22 जनवरी वह ऑफिस में अपने मालिक साहिल अरोड़ा के साथ मौजूद थी। उसी दौरान सरबजीत सिंह और लखविंदर कौर वीज़ा फाइल को लेकर बातचीत करने आए थे। थोड़ी देर बाद उनके दो अन्य साथी दिलजान और सुखमनजीत भी वहां पहुँच गए। पीड़िता ने बताया कि बातचीत के दौरान ही आरोपियों ने अचानक उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
मालिक साहिल अरोड़ा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने अपने अन्य नामलूम साथियों को भी बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर ऑफिस के अंदर जमकर मारपीट की। पीड़िता जब बचने के लिए बाहर भागी तो आरोपियों ने उसके कपड़े खींचकर फाड़ दिए जिससे उसकी लज्जा भंग हुई। पूरे घटनाक्रम से ऑफिस में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगो के खिलाफ U/S 74,115(2), 126(2), 351(2), 3(5) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।