अमृतसरः श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमृतधारी सिंह के जहाज में बैठने को लेकर हंगामा हो गया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतधारी सिंह को किरपाण डालकर जहाज में बैठने की इजाजत नहीं मिली। जिसके बाद फ्लाइट मिस होने को लेकर यात्रियों द्वारा हंगामा किया गया। वहीं सिख व्यक्ति कह रहा हैकि हिंदू धर्म को बचाने के लिए जनेऊ बचाया और उसका यह मूल्य मिल रहा है।
कोरोना के दौरान व्यक्ति ने कहा कि उसने दुबई और फ्रांस में ट्रैवल किया, जहां कड़ा पहनने को लेकर विवाद हुआ, लेकिन विदेश के लोगों ने उनके कड़ा पहनने की इजाजत दे दी। व्यक्ति ने कहा कि आज एयरपोर्ट पर कर्मियों ने ना तो उसके जज्बातों की कदर की और ना ही उनके धर्म की कदर की।
व्यक्ति ने कहा कि आज उसने स्पेन के लिए फ्लाइट में जाना था, लेकिन एयरपोर्ट के कर्मियों ने उसे किरपाण पहनकर सफर करने की इजाजत नहीं दी। व्यक्ति ने कहाकि उसने कौन-सी 3 फीट की किरपाण पहनी थी जो उसे फ्लाइट में सफर करने पर रोक लगाई गई। इस दौरान सिख वयक्ति ने सभी धर्म के लोगों इकट्ठे होने की अपील की है। व्यक्ति ने कहा कि बॉर्डर पर सिख और पंजाब शहीदी दे रहे है, लेकिन यहां पर सिख व्यक्तियों के साथ ऐसा व्यवहार करना निंदनीय है।