लुधियानाः सिविल लाइन क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। एक हफ्ते के भीतर घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायर और बैटरियां चोरी करने का मामला सामने आया है। जिससे इलाके के लोगों में डर का माहौल है। लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। इलाके के लोगों ने काउंसलर ने पुलिस प्रशासन से शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।
घटना संबंधी नरेश बांसल और शुभम वर्मा ने बताया कि उन्होंने रोजाना की तरह अपनी गाड़ी दुकान के बाहर खड़ी की थी। रात करीब ढ़ाई बजे कार में सवार होकर 4 से 5 युवक आए और उनकी गाड़ी के चारों टायर को उतार कर ले गए। जाते हुए उनका गाड़ी को ईंटों से सहारे खड़ा कर दिया। चोरों ने टायर, स्टैपनी समेत बैटरी भी गाड़ी से निकाल ली। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उसे न्याय दिया जाए।
शुभम वर्मा ने बताया कि घटा देर रात 2.30 बजे की है। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें एक गाड़ी से 5 लोग आते है और अपनी गाड़ी उनके गाड़ी के साथ खड़ा करते है और टायर चोरी कर फरार हो जाते है। जाते हुए चोर गाड़ी का शीशा भी तोड़ गए और बोनट से बैटरी चोरी कर ली। करीब 25 मिनट में वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले चोरों ने खुराना टैंट के पास भी एक कार को निशाना बनाया। जिसके भी चारों टायर उतार कर ले गए। उन्होंने बताया कि करीब लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। चोरी संबंधी पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है।

