अमृतसरः आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुँचे, जहाँ वे बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे। उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, पंजाब बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ और अमृतसर देहाती बीजेपी प्रधान अमरपाल सिंह बोनी भी मौजूद रहे। इससे पहले पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद्र कटारिया अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे और बाढ़ प्रभावित इलाकों की रिपोर्ट केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपी।
एयर ओवेशन क्लब अमृतसर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृतसर भेजा है, ताकि वे बाढ़ से प्रभावित इलाकों की हकीकत देख सकें और उसके बारे में केंद्र को विस्तृत रिपोर्ट भेज सकें। उन्होंने कहा कि यह संकट की घड़ी है और पूरा केंद्र, पंजाब के साथ खड़ा है। “हमारा मानवता और सेवा का जज़बा सबसे पहले है, बाढ़ पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी।