मोगाः भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कोरियन आज मोगा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने बाढ़ की चपेट में आए गांवों का जायजा लिया और किसानों से मिलकर उनकी परेशानियां सुनीं। इस दौरान जॉर्ज कोरियन ने कहा कि किसानों की समस्याओं और बाढ़ से हुए नुक्सान की पूरी जानकारी केंद्र सरकार तक पहुंचाई जाएगी ताकि प्रभावित लोगों को उचित राहत और सहायता मिल सके।
जब तक पंजाब सरकार की ओर से नुक्सान की विस्तृत रिपोर्ट केंद्र को नहीं भेजी जाती, तब तक राहत राशि या मुआवजे की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार किसानों और आम लोगों के साथ खड़ी है और जैसे ही रिपोर्ट प्राप्त होगी, राहत और सहायता कार्य तुरंत शुरू करवा दिए जाएंगे। उन्होंने खेतों में हुए नुक्सान, टूटे घरों और प्रभावित क्षेत्रों का स्वयं निरीक्षण किया और प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में कोई लापरवाही न हो तथा प्रभावित परिवारों की त्वरित मदद की जाए।