फगवाड़ा। जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। जहां, मरने वाले की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इस बारे में बात करते हुए GRP फगवाड़ा पुलिस ऑफिसर तुफैल मोहम्मद ने बताया कि डिप्टी SS का फोन आया था कि ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसके बाद पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया, और बॉडी को कब्जे में लेकर पहचान के लिए सिविल हॉस्पिटल फगवाड़ा में रखवा दिया गया है।
पुलिस ने जनता से की ये अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी है, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें। इससे मृतक की पहचान करने और उसके परिजनों तक खबर पहुँचाने में मदद मिलेगी।