पटियालाः समाना में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां स्कूल वैन से उतरते समय सड़क पार कर रहे बच्चे के साथ हादसा हो गया। दरअसल, बच्चा स्कूल बस से उतरता है और सड़क पार करने लगता है। लेकिन इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक की चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल बच्चे की पहचान गुरसतकतार सिंह पुत्र सुरजीत सिंह के रूप में हुई है। बच्चा अकाल अकेडमी फतेहगढ़ चन्ना स्कूल में यूकेजी का छात्र है। इस घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले को लेकर लोगों का कहना है कि बाइक सवार और बस कंडक्टर को गलत बताया गया।
उन्होंने कहा कि पहली गलती बाइक सवार की है जो तेज रफ्तार से आ रहा था। वहीं बस कंडक्टर की भी गलती है जो छोटे बच्चों को इस तरह बिना हाथ पकड़े छोड़ रहा है। लोगों द्वारा छोटे बच्चों को हाथ पकड़कर सड़क पार करवाने की अपील की है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।