पकिस्तान से खेप मंगवा करते थे सप्लाई
फिरोजपुर : थाना लखो के बहराम पुलिस ने दो नशा तस्करों को हेरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान लाजर सिंह और अमनजीत के रूप में हुई है, जिनकी उम्र मात्र 18 और 24 वर्ष है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवा कर पंजाब के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते हैं।
जिस पर कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर दो नशा तस्करों को काबू किया गया। तलाशी के दौरान आरोपियों से 8 करोड़ रुपये की डेढ़ किलो हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह सीमा पार बैठे नशा तस्करों से संपर्क कर ड्रोन के जरिए भारत में हेरोइन की खेप मंगवा सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों से जुड़े बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की भी जांच कर रही है।