अमृतसरः गांव मुरादपुरा में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने से रोकने पर पड़ोसियों ने बाहर से लड़कों को बुलाकर एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस मौके बातचीत करते सुनील धीर और अजय धीर ने बताया कि हमारे पड़ोस में आए रिश्तेदारों ने हमारे घर की एक महिला से छेड़छाड़ की।
जब हमने विरोध किया तो उन्होंने लड़कों को बुलाकर हमारे घर पर हमला कर दिया। जिसके बाद हमने भागकर अपनी जान बचाई। उन्होंने कहा कि हमले में महिला को गंभीर चोटें आई हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई की। परिजनों ने पुलिस से इंसाफ की मांग की।
इस संबंध में दूसरी तरफ मनप्रीत सिंह और सिमरजीत कौर से बातचीत की तो उन्होंने लगाए आरोपों को पूरी तरह नकारा। उन्होंने कहा कि हमारे घर में बच्चे का जन्मदिन था और हमारे रिश्तेदार घर आए हुए थे। सुनील और अजे ने बाहर से लड़के बुलाकर हमारे घर पर ईंट-पत्थरों से हमला किया। जिससे हमारे घर के सामान को काफी नुक्सान पहुंचा है और परिजनों को भी चोटें आईं। उन्होंने पुलिस से न्याय की मांग की। इस संबंध में थाना कंबो से आए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांव मुरादपुरा में झगड़ा हुआ। दोनों पक्षों की शिकायतों के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने एक पक्ष के कुछ युवकों को मौके से गिरफ्तार करके पूछताछ के लिए थाना कंबो ले जाया।