चंडीगढ़। सेहत बीमा योजना से जुड़ा एक फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है, जहां, 50-50 रुपये लेकर फर्जी कार्ड बनाए जा रहे थे। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने फर्जी कार्ड जारी करने वाले दो सेंटरों का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई मानसा और श्री मुक्तसर साहिब में की गई है। जांच में सामने आया कि दोनों सेंटरों पर नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से फर्जी कार्ड बनाए जा रहे थे। मामले में शामिल दोनों आरोपियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इस पूरे मामले की जानकारी चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने कहा कि सरकार की सेहत बीमा योजना गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए है और इसमें किसी भी तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए निगरानी और कड़ी की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि आम लोगों को योजना का लाभ सही और पारदर्शी तरीके से मिले, इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।