फिरोजपुरः जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के आमने-सामने होने का मामला सामने आया है। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर खूब ईंट पत्थर और तेजधार हथियार चलाए। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है जहां, महिलाएं भी पुरुषों के साथ भिड़ती हुई नजर आई। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया और मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
जानकारी देते राजविंदर सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी ममदोट ब्लॉक के सेठा गांव ने बताया कि वह बाहर किसी काम से जा रहा था कि संतोष रानी और अन्य ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान गुरमीत सिंह, सलविंदर और सतपाल ने तेजधार हथियारों और पिस्तौल से हमला किया। जब उसने जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की तो करीब 14-15 अन्य अज्ञात युवकों ने भी उस पर हमला कर दिया। उनके परिवार ने बड़ी मुश्किल से बीच में आकर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते है जिसको लेकर यह हमला किया गया है। पीड़ित ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की ताकि उसके परिवार को न्याय मिल सके।